मंगल दोष कैसे खत्म करें?
मंगल दोष कैसे खत्म करें? गृह दोषो की शुरुआत तो व्यक्ति के जन्म से ही हो जाती है और समय के हिसाब से बदलती रहती है जब जातक की की कुंडली में मंगल दोष होता है तो उस व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नौकरी व्यापार वैवाहिक जीवन में क्लेश व् शादी विवाह में बाधा आना इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आप मंगल दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजें जैसे मसूर दाल, लाल मिर्च, लाल रंग की मिठाई, लाल रंग का वस्त्र आदि दान करें । इस उपाय को हर मंगलवार के दिन करें। हर मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद हनुमान जी की पूजा करें। इस समय हनुमान चालीसा का पाठ करें।और मंगल भात पूजा उज्जैन में किसी अच्छे ज्योतिषी से करवाए । वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें। गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें। Kaal Sarp Dosh Puja Ujjai...