Posts

Showing posts from July, 2024

नाग पंचमी के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए?

Image
नाग पंचमी के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए? सावन महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी को यह त्यौहार मनाया जाता है इस दिन नाग देवता की पूजा होती है तथा कालसर्प दोष के उपाय व् पूजन भी किया जाता है कालसर्प दोष के पूजन के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है  नाग पंचमी के दिन सबसे पहले पवित्र स्नान करें।   इसके बाद किसी पवित्र नदी में जाकर नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा प्रवाहित करें । ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।   जो लोग कालसर्प दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, उन्हें  नाग पंचमी के दिन किसी भी मंदिर में जाकर वहां की साफ-सफाई करनी चाहिए या फिर करवानी चाहिए । इसके अलावा अगर मंदिर किसी भी प्रकार से खंडित है, तो उसकी मरम्मत करवानी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है। वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन प...

शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से क्या होता है?

Image
शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से क्या होता है? भगवान् शिवजी पर हर एक चीज चढ़ाने का अपना एक अलग महत्व् है काली मिर्च का भी अपना एक अलग ही उपाय है जो भोलेनाथ को चढ़ाने से व्यक्ति के कष्टों का नाश होता है व्यक्ति जब परेशान होता है तभी उसको ये सब उपायों की जरुरत होती है   शिव पुराण के अनुसार  शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से व्यक्ति रोग से मुक्त होता है । मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि वाले दिन या मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। पूजा पद्धित के अनुसार शिवलिंग पर 1 काली मिर्च का दाना और 7 काले तिल चढ़ाते हुए मनोकमाना कहने से वह पूरी होती है। भगवान् भोलेनाथ पर काली मिर्च चढ़ाने के अपने फायदे है व्यक्ति को रोग से मुक्ति मिलती है काली मिर्च चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है शिवजी का कोई भी उपाय खली नहीं जाता है इन उपायों से भगवान् भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर ...

शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है?

Image
शिवलिंग पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से क्या होता है? भगवान् भोलेनाथ पर गुड़हल का फूल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है शिव पूजा हो या किसी भी देवी देवता की पूजा फूल सबको अर्पित किये जाते है  ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर गुड़हल के फूल चढ़ाने के विशेष कृपा बरसती है। गुड़हल के फूल शिव जी को अर्पित करने से  समस्त कष्टों का निवारण होता है।   साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ती होती है । भगवान् शिव जी को गुड़हल का फूल चढ़ाकर सावन महीने में सुख समृद्धि की कामना करते है लोग और मनचाही मनोकामना पूरी होती है  गुड़हल के फूल शिव जी को अर्पित करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है । साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ती होती है। अगर आप भी हर सोमवार को शिव जी की पूजा करते हैं, तो इस दिन शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने के अलावा गुड़हल के फूल भी अर्पित कर सकते हैं। वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  म...

शंकर जी को बेलपत्र चढ़ाने से क्या होता है?

Image
शंकर जी को बेलपत्र चढ़ाने से क्या होता है? भगवान् भोलेनाथ की पूजा में बिल्वपत्र का होना जरुरी होता है और बिल्वपत्र चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते है मनचाहा वर भी देते है आर्थिक मानसिक शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कर बिल्वपत्र अर्पित करने पर मनोवांछित फल की  प्राप्ति होती है  तांबे के लोटे से बेलपत्र में जल देंतांबे का संबंध सूर्य और मंगल से है, इसलिए जिस भी जातक की कुंडली में सूर्य और मंगल दोष से है, उसे बेलपत्र में तांबे के लोटे से जल जरूर देना चाहिए। इससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और ग्रह दोष से भी छुटकारा मिल सकता है। वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए ...

रोज शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

Image
रोज शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए? सावन महीना हो या रोज की पूजा भगवान् शिवजी को जल चढ़ाना बेलपत्र आदि अति प्रिय है व्यक्ति सुख समृद्धि के लिए भगवान् भोलेनाथ की पूजा करता है और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता है  भगवान् भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए रोजाना शिवलिंग पर  जल चढ़ाएं, इसके बाद दूध, दही, शहद भी चढ़ाएं.   फिर शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें इससे भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए  mangal dosh puja ujjain  में करवाने के लिए या फिर  mangal bhat puja ujjain  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से क्या फल मिलता है?

Image
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से क्या फल मिलता है? शिव जी को बेलपत्र अति प्रिय है बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिवजी का आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति के जीवन में सुख शांति बनी रहती है  श्रावण मास में बेलपत्र को सोमवार या हर दिन शिवलिंग पर चढ़ाने से  एक करोड़ कन्यादान के बराबर फल मिलता है । शिवलिंग का बिल्व पत्र से पूजन करने पर दरिद्रता दूर होती है और सौभाग्य का उदय होता है। बिल्ब पत्र से भगवान शिव ही नहीं उनके अंशावतार बजरंग बली भी प्रसन्न होते हैं। सावन महीने में शिवजी की पूजा का बड़ा महत्व् है सावन सोमवार व्रत हो ऐसे ही भगवान शिव की पूजा बेलपत्र तो सभी पूजा में चढ़ाया जाता है और भगवान् शिवजी को प्रिय है इससे सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैऔर इस मंत्र जाप से भी मन को शांति मिलती है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaa...

शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से क्या होता है

Image
 शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से क्या होता है फूल तो सभी देवी देवताओं को पसंद होते है भगवान् भोलेनाथ को आक के फूल समी के फूल चमेली के फूल और भी फूल शिवजी को प्रिय है वैसे भी पूजा में फूल चढ़ाना जरुरी होता है फूल तो सारे देवताओ को प्रिय होते है शिव जी के प्रिय  फूल   श्रावण मास में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके विवाह व दाम्पत्य जीवन में किसी भी तरह की समस्या है तो शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी . सोमवार या शनिवार के दिन शमी वृक्ष के फूल और पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से चंचल मन में स्थिरता आती है और ऐसा करने वाला व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बनता है. वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए  mangal dosh puja ujjain  में ...

धन प्राप्ति हेतु शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

Image
धन प्राप्ति हेतु शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? आज के समय में रुपयों की जरुरत तो सबको है किसी पर माँ लक्ष्मी की कृपा ज्यादा है तो किसी पर कम और कुछ लोग ऐसे भी है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ऐसे में सबको लगता है की कोई न कोई उपाय किया जाय भगवान् भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पर सबको सुख समृद्धि धन मिलता है शिवलिंग पर  चावल  चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। चावल चढ़ाने से धन (धन लाभ के उपाय) से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है। तंगी, कर्ज आदि परेशानियां दूर होने लगती हैं। वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए  mangal dosh puja ujjain  में करवाने के लिए या फिर  mangal bh...

सरसों का तेल शिवलिंग पर चढ़ाने से क्या होता है?

Image
सरसों का तेल शिवलिंग पर चढ़ाने से क्या होता है? सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है जो भगवान् शिव को अत्यंत प्रिय है ऐसे में व्यक्ति जो भी सच्चे मन से शिव की पूजा अर्चना करेगा उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा पास नहीं आती है  इसके साथ ही सरसो के तेल से रुद्राभिषेक करने से  शत्रुओं पर विजय मिलती है . गंगा जल से रुद्राभिषेक करना अनेक आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ प्रदान करता हैं . सरसों के तेल से रुद्राभिषेक हो जल या दूध से भगवान शिवजी को सारी वस्तुए ही अत्यंत प्रिय है जो व्यक्ति श्रद्धा भाव से प्रभु की पूजा करता है उसके सारे कष्ट कट जाते है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain ...

कर्ज से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?

Image
  कर्ज से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए? व्यक्ति के जीवन में उतर चढ़ाव तो आते ही रहते हैं लेकिन जब आर्थिक स्थिति ज्यादा ही ख़राब हो जाती है तभी व्यक्ति को तंगी से निकलने के लिए भगवान् जी का सहारा लेना ही होता है और पूजा अनुष्ठान आदि करता है आर्थिक तंगी के कारण व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है और उपाय खोजता है  अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो  कर्ज  से  मुक्ति पाने के लिए भगवान् शिवजी पर  सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें . शिवलिंग पर चावल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. चावल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. चावल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है . और ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा व् उज्जैन महाकाल के दर्शन करने चाहिए  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए ग...

शिवलिंग पर काले तिल कब चढ़ाना चाहिए?

Image
  शिवलिंग पर काले तिल कब चढ़ाना चाहिए?  आज के समय में हर कोई व्यक्ति सुख शांति और धन ऐश्वर्य चाहता है इसके लिए  कोई न कोई उपाय करता ही है ऐसे में शिवजी की पूजा हो या रुद्राभिषेक या फिर जल चढ़ाना या तिल चढ़ाना  कुछ करता है पंडितो का मानना है काले तिल मासिक शिवरात्रि के दिन चढ़ाने चाहिए  हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि पर  शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सफलता मिलती है।   वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए  mangal dosh puja ujjain  में करवाने के लिए या फिर  mangal bhat puja ujjain  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।

मारकेश योग लगने से क्या होता है?

Image
मारकेश योग ल गने से क्या होता है? जब जातक की कुंडली में अशुभ योग बनने लगते है तो व्यक्ति के घर परिवार में लड़ाई झगडे नौकरी में बाधा आने लगती है मारकेश योग लगने से व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है यहाँ तक की मृत्यु का भी भय लगने लगता है   मारकेश ग्रहों की दशा बेहद अशुभ मानी जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब इन ग्रहों की दशा आती हैं, तो  जीवन में मुश्किलें बढ़ जाती हैं।   साथ ही कभी- कभी इन दशाओं में व्यक्ति को मृत्यु तुल्य कष्ट का भी सामना करना पड़ता है । मनुष्य की कुंडली में कुछ ऐसे ग्रह स्थित होते हैं, जिनकी दशा, महादशा बेहद अशुभ मानी जाती है। वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें  Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain  मे करवानी चाहिए  pitra dosh puja in ujjain  में करवाने के लिए  m...