उज्जैन में कालसर्प दोष की पूजा कब होती है?
उज्जैन में कालसर्प दोष की पूजा कब होती है? वैसे तो कालसर्प दोष पूजा किसी भी नाग मंदिर में या भगवान् शिवजी के मंदिर में कर सकते है और कभी भी कर सकते है कालसर्प दोष के जातको को किसी भी महीने में इस पूजा को विद्वान ब्राहम्णो द्वारा करा सकते है तथा उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में कालसर्प दोष पूजा करने का अपना अलग ही महत्व है और किसी भी दिन तिथि व् महीने में इस पूजा को करा सकते है उज्जैन में कालसर्प दोष पूजा के लिए तिथियां तय होती है उसी दिन यह पूजा करना शुभ होता है हमें उज्जैन में काल सर्प दोष पूजा करने की आवश्यकता तब होती है जब किसी व्यक्ति की कुंडली में यह दोष होता है, इसलिए यह काल सर्प शांति पूजा आमतौर पर अमावस्या, श्रावण सोमवार या किसी अन्य अच्छे दिन पर की जाती है उससे पूजा का सही फल मिलता है कालसर्प दोष की पूजा उज्जैन में करने का अपना विशेष महत्व है क्योकि महाकाल की नगरी में पूजन हवन करने से शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति को हमेशा के लिए कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है उज्जैन मे भगवान महाकाल की पूजा करके राहु, काल और सर्प के दोषों ...