मांगलिक दोष निवारण के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?
मांगलिक दोष निवारण के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?
जिन जातक की कुंडली में मांगलिक दोष होता है उन लोगो की शादी में बहुत रुकावटें आती है या जिनकी शादी हो भी जाती है तो उनके वैवाहिक जीवन में कलेश ही रहता है अतः शादी से पहले इस दोष का निवारण करना अति अनिवार्य होता है ये पूजा किसी मंदिर या ज्योत्रिलिंग करानी चाहिए
मांगलिक दोष के लिए ये पूजाएं की जा सकती हैं: मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है. मंगलनाथ मंदिर क्षिप्रा नदी के किनारे है और मत्स्य पुराण के मुताबिक, यह मंगल का जन्मस्थल माना जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें. शाम के समय 8 बजे के बाद ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या ऊँ भौं भौमाय नम: मंत्र का 10 हज़ार बार जप करें. मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें और हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. मंगल ग्रह की शांति के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष या फिर मूंगा रत्न ज्योतिषी की सलाह से धारण करें. इससे मांगलिक दोष से मुक्ति मिलेगी
मांगलिक दोष के लिए विवाह से पूर्व मंगल भात पूजा करनी चाहिए इस पूजा को करने से मांगलिक मुक्ति मिल जाती है तथा वैवाहिक जीवनसुखमय जाता है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment