शारदीय नवरात्रि में महागौरी माता की पूजा कैसे की जाती है?
शारदीय नवरात्रि में महागौरी माता की पूजा कैसे की जाती है?
नवरात्री के दिनों में माता की पूजा का विशेष महत्व है माता का आठवां स्वरुप माता महागौरी का है कहते है इस दिन व्रत पूजन करने से सारे कष्टों मुक्ति मिलती है और धन वैभव की कमी नहीं होती है विधि पूर्वक पूजा करने वाले भक्त को माता का आशीर्वाद मिलता है इस दिन कन्या पूजन भी कर सकते है
महागौरी माता की पूजा नवरात्री के आठवें दिन की जाती है इस दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनकर माता का व्रत रखा जाता है व्रत रखने वाले भक्त स्त्री हो या पुरुष सभी को पूजा करनी चाहिए सफेद रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद मां महागौरी की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करने के बाद मां महागौरी को सफेद रंग के वस्त्र धारण कराएं। इसके बाद माता महागौरी को सफेद फूल अर्पित करें और कुमकुम या रोली से तिलक करें।इस विधि से पूजा करने से माता प्रसन्न होती है और खुशहाली का आशीर्वाद देती है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे
.jpg)
.jpg)
.jpg)

Comments
Post a Comment