Posts

Showing posts from November, 2024

रोग से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

Image
रोग से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है और उसको इलाज से भी कोई आराम नहीं मिल रहा है तो ऐसे में उसको भगवान् ही याद आते है  कहा जाता है की शिवलिंग की पूजा करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है हर बीमारी के लिए अलग अलग चीजे चढ़ाई जाती है  शिवजी को उनकी प्रिय वस्तुए चढ़ाता है उसकी साड़ी परेशानियां खत्म हो जाती है कहा जाता है की रोगी व्यक्ति को शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल या कोई भी वस्तु प्रसाद की हो खिला दी जाय तो उसका रोग धीरे धीरे खत्म होने लगता है  रोग मुक्ति के लिए भगवान् भोलेनाथ का जलाभिषेक चीनी और दूध मिश्रित जल से करना चाहिए . भगवान शिव का प्रभावशाली मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' है.   मान्यता है कि जो भी व्यक्ति प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार जप करता है,उसके सारे रोग दूर हो जाते है जो लोग महामृत्युंजय का जाप करते है उन पर प्रभु की विशेष कृपा होती है  वैसे तो शिवजी को बेलपत्र, धतूरा,भांग,आक के फूल,दाल,गेहूं,चावल, कुछ भी अर्पित करने से भगवान् भोलेनाथ प्रसन्न होते है और कष्टों से मुक्ति देते है काली मिर्च और चन्दन ...

प्रदोष के दिन शिव जी को क्या चढ़ाना चाहिए?

Image
प्रदोष के दिन शिव जी को क्या चढ़ाना चाहिए? प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा की जाती है और शिवजी को बेलपत्र धतूरा गंगाजल कच्चा दूध और चावल आदि वस्तुए चढ़ानी चाहिए जो शिवजी को प्रिय है जो लोग प्रदोष व्रत रखते है उन पर भगवान् शिव की कृपा होती है शिव जी का रुद्राभिषेक करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है भगवान् भोलेनाथ का प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति की आर्थिक शारीरिक और मानसिक परेशानियों का निवारण होता है जो लोग महामृतुंजय का जाप करते है उनके सारे कष्ट दूर होते है  प्रदोष व्रत में भगवान् भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनकी मनपसंद सामग्री चढ़ानी चाहिए  शिवलिंग पर घी, शहद, दूध, दही, और गंगाजल चढ़ाना चाहिए.   शिव जी को घी, शक्कर, और गेहूं के आटे से बनी चीज़ें चढ़ाई जा सकती हैं.   भगवान शिव को गन्ने का रस और गुड़, ठंडाई, सफ़ेद मिठाई, खीर, हलवा-पूरी वगैरह का भोग लगाना चाहिए.   भाद्रपद प्रदोष व्रत के दिन पारिजात, सफ़ेद मदार, आक, कनेर, बेल, धतूरे वगैरह के फूल चढ़ाने चाहिए.  सोम प्रदोष के दिन कर्ज़ मुक्ति के लिए शिवलिंग पर दही चढ़ाना चाहिए  प्रदोष व्रत  शिव जी की विशेष ...

उत्पन्ना एकादशी के दिन शिवलिंग क्या चढ़ाए

Image
उत्पन्ना एकादशी के दिन शिवलिंग  क्या चढ़ाए    आज के दिन जो एकादशी है उसे उत्पन्ना एकादशी कहते है मार्गषीर्श महीने में जो एकादशी आती है वो साल की पहली एकादशी होती है ऐसा माना जाता है की इस दिन एकादशी का जन्म हुआ था इसीलिए इसका नाम उत्पन्ना एकादशी रखा गया इस दिन भगवान् विष्णु जी की पूजा के साथ साथ शिवजी की पूजा होती है और जो शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर जाप करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है  उत्पन्ना एकादशी के दिन शिवजी को ये चीजे अर्पित करनी चाहिए  दूध मिश्रित जल  चढ़ाएं। बेल पत्र, धतूरा, भांग, हार-फूल और चंदन से शिव जी का शृंगार करें। शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं और 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करें और भगवान् शिव की कृपा बानी रहती है जिससे घर में धन और समृद्धि की कमी नहीं होती है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए या फिर  महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे गुरू...

नवग्रह शांति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

Image
  नवग्रह शांति के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? जब जातक की कुंडली में ग्रहो की चल बदलती है तभी नवग्रह दोष होता है ग्रहो की दशा सही न होने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसके निवारण के लिए कोई न कोई उपाय करता ही है ऐसे में भगवान् शिवजी की पूजा करने से सभी ग्रहो के दोष से मुक्ति मिलती है और घर में नौकरी व्यापर सभी में तरक्की होती है नवग्रह निवारण के लिए शिवलिंग पर दूध शहद गंगाजल का अभिषेक करना चाहिए जिससे प्रभु की कृपा प्राप्त हो सके  नवग्रह की शांति के लिए शिवलिंग पर ये वस्तुए चढ़ाने से इस दोष का निवारण होता है  शिवलिंग पर  कच्चा दूध चढ़ाएं, चावल और श्वेत पुष्प चढ़ाएं । ये चीजें चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है और शिव प्रसन्न होते हैं। मंगलवार - इस ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार को शिवलिंग पर शहद या पंचामृत चढ़ाएं।ग्रहो  की शांति के लिए आप शिवलिंग पर  शहद से अभिषेक करें या फिर पंचामृत चढ़ाएं , इससे मंगल देव की कृपा आपके जीवन में बनी रहेगी।और घर में धन और सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी और खुशहाल जीवन ...

मंगल दोष के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?

Image
मंगल दोष के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?   अगर किसी भी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करे और हनुमान चालीसा का पाठ करे यदि इससे मंगल दोष का निवारण नहीं होता है तो उसे उज्जैन के महाकालेश्वर जाकर मंगलनाथ मंदिर में मंगल भात पूजा करनी चाहिए मंगल दोष निवारण के लिए यह सबसे उच्च स्थान है यहाँ भगवान महाकाल की कृपा होती है और जातक को सब दोषो से मुक्ति मिलती है  किसी भी दोष के लिए भगवान् की पूजा तो होती ही है लेकिन विशेष पूजा करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है  अगर आप मंगल दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो  मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करें।   साथ ही पूजा के समय सुंदरकांड का पाठ करें । - मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए हर मंगलवार के दिन लाल चीजों का दान करें। आप लाल मिर्च, गुड़, लाल रंग के कपड़े, शहद, लाल रंग की मिठाई, मसूर की दाल आदि चीजों का दान करें।ऐसा करने से मंगल दोष से छुटकारा मिलता है तथा जातक को सभी कष्टों को मुक्ति मिलती है और घर में सुख समृधि बनी रहती है  वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,...

कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है?

Image
कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है?   किसी भी व्यक्ति के घर में अगर वास्तु दोष होता है तो घर में कोई न कोई परेशानी होती ही रहती है आपस में लड़ाई झगडे होते रहते है आर्थिक मानसिक शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है नौकरी व्यसाय और कारोबार में घाटा होने लगते है और इससे पता चलता है कि वास्तु दोष है दिशाओ के अनुसार घर में पूजाघर और टॉयलेट सही जगह होने चाहिए नहीं तो वास्तु दोष होता है  घर में वास्तु दोष होने के कई संकेत दीखते है  यदि घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है या पैसा आने पर भी जमा नहीं हो पा रहा है तो यह वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है . वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि परिवार में एकाएक रोग या अस्वस्थता बढ़ती है तो यह भी वास्तु दोष के लक्षण हो सकते हैं  घर में लोगों का लगातार बीमार रहना   आर्थिक स्थिति में लगातार अस्थिरता रहना   परिवार के सदस्यों के बीच लगातार लड़ाई-झगड़े होना   घर में उदासी और निराशा का माहौल रहना   नए कामों में रुकावट आना   घर में तनाव का माहौल रहना  ये सब संकेत घर में वास्तु दोष को ही दर्शाते ...

शनि की महादशा से छुटकारा कैसे पाएं?

Image
शनि की महादशा से छुटकारा कैसे पाएं?   आज के समय में सभी लोगो को एक दूसरे से आगे बढ़ने की जल्दी है ऐसे में लोग कभी कभी गलत काम भी कर लेते है और इन्ही कामो का नतीजा है कि शनि देव रुष्ट हो जाते है और ये राशि के अनुसार ज्यादा प्रभावित करती है शनि की महादशा अच्छी भली चल रही जिंदगी में संकट पैदा करती है जिससे लोग आर्थिक मानसिक शरीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है यहाँ तक की लोगो की जान तक जाने की नौबत आ जाती है इसीलिए शनिदेव की महादशा से मुक्ति पाने के लिए शनिदेव की पूजा हर शनिवार को करें और हो सके तो शनि मंदिर जाये वहां पूजा अर्चना करे  शनिदेव की महादशा से छुटकारा पाने के लिए  हर शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करें . शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ना भी बहुत उपयोगी माना जाता है. शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन करांए, उनकी सेवा करें और उन्हें वस्त्र दान करें. शनि की महादशा में हर दिन शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए काली चीजों का दान जैसे काले तिल तेल काली उड़द की दाल इन वस्तुओ के दान से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है शनिदेव को प्रसन्न...