कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है?
कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है?
किसी भी व्यक्ति के घर में अगर वास्तु दोष होता है तो घर में कोई न कोई परेशानी होती ही रहती है आपस में लड़ाई झगडे होते रहते है आर्थिक मानसिक शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है नौकरी व्यसाय और कारोबार में घाटा होने लगते है और इससे पता चलता है कि वास्तु दोष है दिशाओ के अनुसार घर में पूजाघर और टॉयलेट सही जगह होने चाहिए नहीं तो वास्तु दोष होता है
घर में वास्तु दोष होने के कई संकेत दीखते है यदि घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है या पैसा आने पर भी जमा नहीं हो पा रहा है तो यह वास्तु दोष का लक्षण हो सकता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि परिवार में एकाएक रोग या अस्वस्थता बढ़ती है तो यह भी वास्तु दोष के लक्षण हो सकते हैं घर में लोगों का लगातार बीमार रहना आर्थिक स्थिति में लगातार अस्थिरता रहना परिवार के सदस्यों के बीच लगातार लड़ाई-झगड़े होना घर में उदासी और निराशा का माहौल रहना नए कामों में रुकावट आना घर में तनाव का माहौल रहना ये सब संकेत घर में वास्तु दोष को ही दर्शाते है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment