नवग्रह शांति निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए
ग्रहो की चाल; तो व्यक्ति के जन्म के साथ ही शुरू हो जाती हे और कुंडली मे भी दोष आते जाते रहते हे जब इंसान बड़ा होता हे तब इन सबका पता चलता हे की गृह नक्षत्र भी परेशानी पैदा करते हे जब कार्यो मे विघ्न पड़ना शुरू हो जाते हे तब हम इन चीजों पर ध्यान देते हे कुछ लोग मानते कुछ नहीं भी ,नौ ग्रहो की दशा बदलने लगती हे बनते हुए काम बिगड़ने लगते हे बधाये आने लगती हे गृह कोई भी हो अपना स्थान छोड़ते ही विनाश की स्थिति पैदा करते हे
नवग्रह दोष के लक्षण--1- आर्थिक तंगी होना
2- बिना बात घर मे कलेश होना
3- शत्रुओ से घिरे रहना
4- बुद्धि ठीक ढंग से काम न करना
5- कोई न कोई बीमारी से ग्रसित रहना,
6- मान-सम्मान का नाश हो जाना
नवग्रह दोष की पूजा कैसे कराये
यह पूजा घर मंदिर या किसी तीर्थ स्थान मे जाकर करवा सकते हे यह पूजा किसी अच्छे व प्रकांड पंडित के द्वारा ही सम्पन्न कराई जा सकती हे ऐसे अनुषठान व पूजा करके ही ग्रहो से शांति मिल सकती हे
नवग्रह शांति पूजा कितने प्रकार की होती हे
नवग्रह शांति पूजा कई प्रकार की होती हे
1- नवग्रह यज्ञ पूजा- नवग्रहों को शांति और अनुग्रह के लिए की जाती है। यज्ञ में नवग्रहों के लिए विशेष मंत्रों और हवन किया जाता है।
- नवग्रह पूजा- नवग्रहों के मूर्तियों या नवग्रहों के छवियों की पूजा की जाती है। इसमें नवग्रहों के लिए फल, फूल, धूप, दीप, और नैवेद्य चढ़ाए जाते हैं।
3- नवग्रह होम- वग्रहों के लिए यज्ञ किया जाता है जिसमें विशेष घी, द्रव्य, और आहुतियाँ होती हैं। इससे नवग्रहों के शांति की प्राप्ति होती है।
4- नवग्रह तांत्रिक पूजा- यह पूजा तांत्रिक तंत्र मंत्र द्वारा सम्पन्न करते हे जिसमे वो विशेष सिद्धियों का उपयोग करते हे
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment