पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए

पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए 
 

पित्र दोष तब होता हे जब हमारे पूर्वज हमसे नाराज हो जाते हे ओर हमे पता भी चलता हे या फिर किसी व्यक्ति की अकाल म्रत्यु हो जाती हे ऐसे मे परवर के सदस्यो को पित्र दोष लगता हे उनकी आत्मा की शांति के लिए पित्र दोष निवारण पूजा  उज्जैन में कवाना अति आवश्यक हे पित्र दोष से घर मे परेशानी बीमारी कलेश आदि पैदा करते हे 


पित्र दोष के लक्षण -

1 पित्र दोष होने से संतान प्राप्ति मे बाधा आती हे 

2- व्यापार और नौकरी मे परेशानी होती हे 

3-आर्थिक तंगी का होना 

4- घर मे बीमारी का लगातार बने रहना 

5-आपस मे लड़ाई झगड़े मन मुटाव होना 

पित्र दोष के कितने प्रकार के होते हे?

पित्र दोष कई प्रकार के होते हे पूर्वजों का ऋण, पितृ ऋण, स्वयं का ऋण, मातृ ऋण, पत्नी ऋण, संबंधी का ऋण, पुत्री ऋण, जालिमाना ऋण आदि उनकी अलग -अलग पूजा और उपाय होते हे 

पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए 

जिस परिवार मे या जिस व्यक्ति को पित्र दोष हो वह ये पूजा करवा सकता हे ज़्यादातर ऐसी पूजा पित्र पक्ष यानि श्राद्ध मे होती हे ये पूजा किसी नदी या फिर घर पर की जाती अगर इससे भी पित्र शांत नहीं होते तो गया जाकर पिंड दान किया जाता हे यह पूजा किसी विद्वान ब्राहमन या ज्योतिषी से कारवाई जाती हे तब पित्र दोष का निवारण होता हे इसमे खर्चा भी ठीकठाक होता हे (Call Guru ji for pitra dosh nivaran pooja ujjain)



गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें 

Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से क्या होता है

कालसर्प दोष कैसे खत्म करें?

शारदीय नवरात्रि में महागौरी माता की पूजा कैसे की जाती है?