गृह दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए
गृह दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए
व्यक्ति के जीवन मे कठिनाइयो का सामना तो करना ही पड़ता हे क्योकि जिस मकान या घर व कुंडली मे दोष होता हे उस इंसान को आर्थिक व शारीरिक और मानसिक पीढ़ाओ का सामना करना ही पड़ता हे जब कुंडली मे ग्रहो की चाल बदल जाती हे तब भी गृह दोष होता हे अथवा जिस घर मे नकारात्मक शक्तिओ का प्रवेश हो जाता हे वह भी गृह दोष ही होता हे इसे पूरा परिवार ग्रस्त रहता हे
गृह दोष के लक्षण?
1-घर मे बिना बात कलेश होना
2- बीमारी से ग्रसित होना
3-अच्छे कामो मे रुकावट आना
4-आर्थिक तंगी का सामना करना
5-आपसी मतभेद होना
6-शत्रु से परेशान रहना
7-बच्चो की शादी मे बाधा आना
गृह दोष कितने प्रकार के होते हे?
गृह दोष कई प्रकार के होते हे-
इंसान जब जन्म लेता हे तो कुंडली मे गृह के साथ राहू केतू भी अपना प्रभाव डालते हे मार्केण्डेय जी के अनुसार बहुत से गृह दोष बताए गए हे जो व्यक्ति का जीवन अत्यंत कठिन कर देते हे व्यक्ति भरपूर मेहनत तो करता हे लेकिन उसका फल नहीं मिलता हे तब जाकर इन चीजों पर ध्यान जाता हे
गृह दोष पूजा किसे करवानी चाहिए?
जो इंसान गृह दोष से प्रभावित होता हे उसे ही गृह दोष निवारण पूजा करवानी चाहिए जिस व्यक्ति को घर ,नौकरी ओर व्यापार मे दिक्कत हो रही हो वह यह पूजा करवा सकता हे और इन सब परेशानियों से मुक्ति पा सकता हे यह पूजा घर,मंदिर ,या तीर्थों व किसी विशेष स्थान या उज्जैन मे बाबा महाकाल के मंदिर मे करवा सकते हे वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।
गुरु जी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment