मंगल दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए
मंगल दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए
जब इंसान जन्म लेता हे तब से कुंडली मे गृह दोष ,मंगल दोष व ग्रहो की दशा या दिशा दोनों ही स्थितिया समाहित हो जाती हे इसी के कारण आगे आने वाले समय मे बढ़ा उत्पन्न करती हे जिससे कामो मे रुकावट आती हे और व्यक्ति को आर्थिक मानसिक व शारीरिक कष्टो का सामना करना पड़ता हे व्यक्ति को पता ही नहीं होता हे इन बातों का की ऐसा भी कुछ होता हे परेशानियों के चलते व्यक्ति जानने की कोशिश करता हे क्या परेशानी हे जब विद्वान ज्योतिषी से मिलकर इन समस्याओ का निवारण करवाता हे
मंगल दोष के लक्षण
1- जन्मकुंडली में मंगल ग्रह शुभ की स्थिति शुभ न होना
2- संपत्ति को लेकर आफ्नो मे लड़ाई झगड़ा होना
3- शादी मे रुकावट आना
4- वैवाहिक जीवन मे कलेश होना
5- कर्ज मे डूब जाना
6- किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होना
7- स्वभाव मे परिवर्तन होना
मंगल दोष पूजा किसे करवानी चाहिए
जिस व्यक्ति की कुंडली मे यह दोष हो या शादी का योग न बन रहा हो अथवा जो व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो ऐसे व्यक्तयों को मंगल दोष निवारण पुजा करवानी चाहिए किसी ज्योतृलिंग व शिव मंदिर मे किसी अच्छे विद्वान पंडित द्वारा मंगल दोष निवारण पुजा अनुषठन करवाना चाहिए वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।
मंगल दोष कितने प्रकार के होती हैं?
मंगल दोष पुजा कई प्रकार की होती हे
1-शान्त मंगल दोष-यह दोष तब होता हे जब मंगल मे ओर कोई गृह मिला जाता हे तब यह दोष स्शंत हो जाता हे इससे किसी का अनिष्ट नहीं होता हे
2-आन्तरिक मंगल दोष:जब मंगल ग्रह किसी ग्रह के साथ संयुक्त होता है और उन दोनों के बीच का योग शुभ नहीं होता। इस प्रकार का दोष जीवन में सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत स्तर पर परेशानी पैदा कर सकता है।



Comments
Post a Comment