मांगलिक दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
मांगलिक दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
जातक की कुंडली में जब मांगलिक दोष होता है तब शादी ब्याह में अड़चने आती है मांगलिक दोष के कारण वैवाहिक जीवन में भी दिक्कते आती है इसी से छुटकारा पाने के लिए पूजा हवन व् अनुष्ठान किसी विद्वान ज्योतिषी से करवानी चाहिए और शिवलिंग पूजन आदि भी बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाएं, इसके बाद इस स्थान को स्पर्श करें, जल अर्पित करें और अपनी मनोकामना भगवान शिव के सामने प्रकट करें. ऐसा करने से विवाह में आने वाली अड़चन दूर होती है, साथ ही मांगलिक दोष से भी छुटकारा मिलता है.
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें
गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें।
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment