पितृ दोष की पूजा कहां पर होती है
पितृ दोष की पूजा कहां पर होती है?
पितृ दोष निवारण पूजा किसी भी घर मंदिर या किसी भी ज्योत्रिलिंग में करा सकते है विद्वान ब्राहम्णो द्वारा करा सकते है उज्जैन महाकालेश्वर यह पूजा करने से पितृ दोष हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है व्यक्ति अपना जीवन ख़ुशी से व्यतीत करता है

उज्जैन में सिद्धवट में पितृदोष पूजा करने से सभी दोषो का निवारण हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद विधि से अंतिम संस्कार न किया जाए तो पितृदोष होता है, या फिर किसी की अकाल मृत्यु हो जाए तो व्यक्ति के परिवार को कई पीढ़ियों को तक पितृदोष के परिणाम झेलने पड़ते है। पितृ दोष पूजा से पूर्वजो को शांति मिलती है
.jpg)
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें
.jpg)
Comments
Post a Comment