घर में गृह दोष के लक्षण क्या है?
घर में गृह दोष के लक्षण क्या है?
हर एक व्यक्ति अपने परिवार को ख़ुशी देखना चाहता है और उसके लिए हर संभव प्रयास भी करता है लेकिन कुछ न कुछ ऐसा होता है कि व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है उसका कारण होता है नकारात्मक ऊर्जा अगर घर में वास्तु दोष है तो बिना बात घर में कलह क्लेश हो, हर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु अकारण परेशान कर रहे हों, सेहत नहीं दे रही साथ, मान सम्मान का हो रहा हो नाश, बच्चे की बुद्धि का नहीं हो रहा विकास तो आप ग्रह दोषों से ग्रस्त हैं।
यदि व्यक्ति गृह दोष से परेशान है तो उसे घर में वास्तु दोष पूजा चाहिए तभी घर में सुख शांति का माहौल रहता है घर में पूजन अनुष्ठान करने से यदि दोष निवारण नहीं होता है तो उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में गृह दोष निवारण पूजा करनी चाहिए उज्जैन में पूजा करने से पूर्ण रूप से शांति मिलती है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें

.jpg)
.jpg)

Comments
Post a Comment