नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?
![]() |
इस महीने की आने वाली 9 तारीख को नागपंचमी का त्यौहार है इस दिन नाग पूजा व् सावन महीने में होने से भगवान् शिव की पूजा का बड़ा महत्व है इस दिन शिव जी पर नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नाग पंचमी के दिन चंदन की लकड़ी से बनी 7 मौली शिव मंदिर में जाकर चढ़ाएं। इसके अलावा भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर, अर्क, पुष्प, धतूरा, फल और दूध चढ़ाएं और दूध से रुद्राभिषेक करें। भगवान् भोलेनाथ को तो यह त्यौहार ही प्रिय है क्योकि नाग तो उनके प्रिय है सावन महीने के इस त्यौहार बहुत ही शुभ मन जाता है इस दिन कालसर्प दोष हो या कोई भी दोष हो नागों के व् शिवजी की पूजा सरे कष्ट कट जाते है वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें |
गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें
|

.jpg)

Comments
Post a Comment