पितरों की शांति के लिए क्या दान करना चाहिए?
पितरों की शांति के लिए क्या दान करना चाहिए? पितृ पक्ष अब समाप्त होने वाला है पितरो की शांति के लिए अब एक सबसे अच्छा दिन है सर्वपितृ अमावस्या का जिसको पितृ विसर्जन के नाम से जानते हैं इस दिन पितरो की विदाई की जाती है और पितरो की आत्मा की शांति के लिए दान ब्राह्मण भोज आदि किया जाता है जिससे पितर खुश होकर आशीर्वाद देकर जाते है पितृ पक्ष में किये गए दान का करोड़ों गुना फल मिलता है घर में सुख समृद्धि बनी रहती है पितरो की आत्मा की शांति के लिए काले तिल,चावल,गुड़,दूध से बनी मिठाई का दान करने से पितृ खुश होते है गाय को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. गाय दान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है. गुड़ का दान करने से परिवार के लोगों के बीच मिठास आती है और रिश्ते मज़बूत होते हैं. अनाज दान करने से पितरों को अन्न मिलता है. गरीबों को वस्त्र दान करने से पितरों को सुख मिलता है. फल का दान करने से पितरों को स्वर्ग में सुख मिलता है . पितरों की आत्मा की शांति के लिए सफेद रंग की चीजों जैसे - सफेद मिठाई, दही, चीनी आदि का दान करना भी अति उत्तम माना गया है ...