Posts

Showing posts from September, 2024

पितरों की शांति के लिए क्या दान करना चाहिए?

Image
  पितरों की शांति के लिए क्या दान करना चाहिए? पितृ पक्ष अब समाप्त होने वाला है पितरो की शांति के लिए अब एक सबसे अच्छा दिन है सर्वपितृ अमावस्या का जिसको पितृ विसर्जन के नाम से जानते हैं इस दिन पितरो की विदाई की जाती है और पितरो की आत्मा की शांति के लिए दान ब्राह्मण भोज आदि किया जाता है जिससे पितर खुश होकर आशीर्वाद देकर जाते है पितृ पक्ष में किये गए दान का करोड़ों गुना फल मिलता है घर में सुख समृद्धि बनी रहती है  पितरो की आत्मा की शांति के लिए काले तिल,चावल,गुड़,दूध से बनी मिठाई का दान करने से पितृ खुश होते है  गाय को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है.   गाय दान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है.   गुड़  का दान करने से परिवार के लोगों के बीच मिठास आती है और रिश्ते मज़बूत होते हैं. अनाज दान करने से पितरों को अन्न मिलता है.   गरीबों को वस्त्र दान करने से पितरों को सुख मिलता है. फल का दान करने से पितरों को स्वर्ग में सुख मिलता है . पितरों  की आत्मा की शांति के लिए सफेद रंग की चीजों जैसे -  सफेद मिठाई, दही, चीनी आदि का दान करना भी अति उत्तम माना गया है ...

पितृ पक्ष में मांगलिक दोष की पूजा कैसे करें

Image
 पितृ पक्ष में मांगलिक दोष की पूजा कैसे करें पितृ पक्ष में मांगलिक दोष की पूजा कर सकते है क्योकि पूजा करने से मंगलदेव खुश होते है और शादी विवाह में आ रही बाधा को दूर करते है मंगलवार के दिन मांगलिक दोष का उपाय करने से इस दोष से मुक्ति मिलती है पितृ पक्ष में ऐसी पूजा करने से पितरो का भी आशीर्वाद मिलता है और शादी विवाह के योग बनते है जिस जातक की कुंडली में यह दोष होता है उसे ही मंगलवार के दिन हनुमान जी के कुछ उपाय करने चाहिए जिससे इस दोष से छुटकारा मिल सके  पितृ पक्ष में कोई शुभ कार्य नहीं करने चाहिए जो भी पूजा हो पितरो को समर्पित होनी चाहिए जिससे पितरो की आत्मा को शांति मिले  पितृ पक्ष   में सुबह जल्दी उठें और स्नान   कर   साफ वस्त्र धारण   करें । अब एक लोटे में जल, फूल, कुश, अक्षत और तिल डाल लें और पितरों को जल अर्पित   करें । इसके बाद   पितृ   मंत्र का जप   करें   और   पितृ   चालीसा का पाठ   करें । तर्पण के दौरान पूर्व दिशा की ओर मुख होना चाहिए। पितरों की शांति के लिए प्रार्थना   करें ।और मांगलिक दोष से छुटक...

पितृ पक्ष में नवग्रह दोष की पूजा कैसे करें

Image
 पितृ पक्ष में नवग्रह दोष की पूजा कैसे करें पितृ पक्ष में नवग्रह दोष की पूजा करने से सभी ग्रहो से शांति मिलती है और किसी अच्छे ब्राह्मण को बुलाकर घर में हवन व् नवग्रह पूजा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है और सारे दोषो से भी मुक्ति मिलती है ग्रहो का दोष अगर होता है तो आर्थिक मानसिक शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है पितृ पक्ष में ऐसे हवन अनुष्ठान आदि से पितरो की भी आत्मा को शांति मिलती है और सारे दोषो से भी मुक्ति मिलती है और घर में धन वैभव सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है  घर पर नवग्रह की पूजा के लिए सभी ग्रहो को एक चौकी पर लाल कपडा बिछाकर उस पर सभी ग्रहो को बनाया जाता है और उसका पूजन किया जाता है इससे सभी गृह शांत होते है और घर में खुशहाली बानी रहती है  नवग्रह - पूजन  के लिए सबसे पहले ग्रहों का आह्वान किया जाता है। उसके बाद उनकी स्थापना की जाती है। फिर बाएँ हाथ में अक्षत लेकर मंत्रोच्चारण करते हुए दाएँ हाथ से अक्षत अर्पित करते हुए ग्रहों का आह्वान किया जाता है। इस प्रकार सभी ग्रहों का आह्वान करके उनकी स्थापना की जाती है। जिससे नवग्रह दोष ख़त्म होता है इ...

पितृ पक्ष में मंगल दोष की पूजा कैसे करें

Image
पितृ पक्ष में मंगल दोष की पूजा कैसे करें पितृ पक्ष में मंगल दोष की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है क्योकि इस दिन हनुमान जी की पूजा होती है जो मंगल करते है इसीलिए मंगल दोष की पूजा कर सकते है पितृ पक्ष में पूजा हवन अनुष्ठान करने से पितरो की आत्मा को शांति मिलतीं है जिससे सारे दोषो का निवारण होता है पितृ पक्ष में की गयी पूजा से पितृ खुश होते है और आशीर्वाद देते है जिससे सारे कष्टों का निवारण होता है  पितृ पक्ष में मंगल दोष की पूजा के लिए उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा करवा सकते है यदि यह संभव नहीं है तो आप घर पर  उपाय कर सकते है  मंगल दोष से मुक्ति के लिए, मंगल ग्रह की शांति पूजा करें.   मंगलवार के दिन, व्रत रखें और हनुमान मंदिर जाकर बूंदी का प्रसाद बांटे.   मंगलवार के दिन, लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें और हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.   मंगलवार के दिन, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें.   मंगल ग्रह की शांति के लिए, मूंगा रत्न ज्योतिषी की सलाह से धारण करें  पितरों की आत्मा की शांति के लिए, पीपल के वृक्ष की पूजा करें. जल म...

पितृ पक्ष में वास्तु दोष की पूजा कैसे करें

Image
 पितृ पक्ष में वास्तु दोष की पूजा कैसे करें घर में वास्तु दोष को पहचानने की जरुरत नहीं होती है अगर वास्तु दोष है भी तो उसके लक्षण दिखने लगते है वास्तु दोष के कारन  घर में क्लेश लड़ाई झगडे, आपसी मन-मुटाव,आर्थिक तंगी,बीमारी आदि का अचानक से होना वास्तु होता है पितृ पक्ष में पितरो की पूजा का सही दिशा में होना या पूजा स्थल का सही दिशा में होना जरुरी होता है नहीं तो वास्तु दोष लगता है घर में नकारात्मक ऊर्जा से घर में परेशानिया पैदा होती है घर में वास्तु दोष के लक्षण आर्थिक मानसिक शारीरिक कष्टोका होना वास्तु दोष का कारण है पितृ पक्ष में इसका निवारण किया जा सकता है  दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है , इसलिए  पितृपक्ष के 15 दिनों में रोजाना इस दिशा में चौमुखी दीपक जलाना चाहिए । इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। ध्‍यान रखें कि इस दिशा में सरसों के तेल का दीपक ही जलाना सबसे उचित माना जाता है।  पितृ पक्ष में घर के मुख्य द्वार को साफ़ रखें और रोज़ाना सुबह उस पर जल चढ़ाएं.  मुख्य द्वार पर पुष्प और दीपक लगाना भी शुभ माना जाता है  काले तिल ...

पितृ दोष के लिए कौन सी पूजा की जाती है?

Image
  पितृ दोष के लिए कौन सी पूजा की जाती है? पितृ दोष शांति पूजा के लिए इन दिनों  अच्छा समय चल रहा है ऐसे में पितरो की शांति के लिए कोई भी पूजा व् हवन आदि  पितृ दोष से मुक्ति दिलाएंगे पितृ पक्ष में पितरो का श्राद्ध पिंडदान व् अन्य कोई भी पूजा ब्राह्मण भोज गौ दान जैसी पूजा भी की जाती है जिससे पितरो की आत्मा को शांति मिलती है और पितर आशीर्वाद देते है जिससे सारे दोषो से छुटकारा मिलता है  पितृ पक्ष में पितृ दोष शांति के लिए पीपल के पेड़ की पूजा भी की जाती है  पीपल के वृ्क्ष की पूजा  करने से पितृ दोष की शान्ति होती है . इसके साथ ही सोमवती अमावस्या को दूध की खीर बना, पितरों को अर्पित करने से भी इस दोष में कमी होती है . या फिर प्रत्येक अमावस्या को एक ब्राह्मण को भोजन कराने व दक्षिणा वस्त्र भेंट करने से पितृ दोष कम होता है और पितृ खुश होते है जिससे घर में बरकत आती है और घर में अच्छे कार्यो की शुरुआत होती है    वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए,  पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन  में करवाने के लिए  रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन  मे...

कालसर्प दोष की पूजा घर पर कैसे करें?

Image
कालसर्प दोष की पूजा घर पर कैसे करें? पितृ पक्ष हो या कोई और दिन कालसर्प दोष पूजा घर पर भी कर सकते है भगवन शिव जी की पूजा अर्चना करके शिवजी को प्रसन्न कर उनके आशीर्वाद से इस दोष को खत्म किया जा सकता है पितृ पक्ष में पितरो को भी खुश करके कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है कालसर्प दोष की पूजा के लिए एक बर्तन में शिवलिंग को रखकर उसका रुद्राभिषेक कर महामृत्युंजय का जाप करे इससे ही कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और इसी तरीके से पंडित जी को घर बुलाकर कालसर्प दोष की पूजा कर सकते है  कालसर्प दोष की पूजा अमावस्या के दिन या शिव चतुर्दशी या सोमवार के दिन सुबह स्नान करके की जाती है  कालसर्प दोष की पूजा घर  में भी की जा सकती है। प्रत्येक सोमवार को प्रातः सूर्योदय के समय एक घंटे के भीतर स्नान से निवृत्त होकर शुद्धिपूर्वक शिवलिंग  पर  11 अक्षत यानी साबुत चावल के दाने "श्री राम" का उच्चारण करते हुए अर्पित  करें  एवं मन ही मन अपनी विशेष इच्छा का स्मरण  करें ।  और सभी परेशानियों से मुक्ति पाए कालसर्प दोष के लिए यह सबसे आसान पूजा है  वास्तु दोष निवारण प...