कालसर्प दोष की पूजा घर पर कैसे करें?

कालसर्प दोष की पूजा घर पर कैसे करें?


पितृ पक्ष हो या कोई और दिन कालसर्प दोष पूजा घर पर भी कर सकते है भगवन शिव जी की पूजा अर्चना करके शिवजी को प्रसन्न कर उनके आशीर्वाद से इस दोष को खत्म किया जा सकता है पितृ पक्ष में पितरो को भी खुश करके कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है कालसर्प दोष की पूजा के लिए एक बर्तन में शिवलिंग को रखकर उसका रुद्राभिषेक कर महामृत्युंजय का जाप करे इससे ही कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है और इसी तरीके से पंडित जी को घर बुलाकर कालसर्प दोष की पूजा कर सकते है 


कालसर्प दोष की पूजा अमावस्या के दिन या शिव चतुर्दशी या सोमवार के दिन सुबह स्नान करके की जाती है कालसर्प दोष की पूजा घर में भी की जा सकती है। प्रत्येक सोमवार को प्रातः सूर्योदय के समय एक घंटे के भीतर स्नान से निवृत्त होकर शुद्धिपूर्वक शिवलिंग पर 11 अक्षत यानी साबुत चावल के दाने "श्री राम" का उच्चारण करते हुए अर्पित करें एवं मन ही मन अपनी विशेष इच्छा का स्मरण करें और सभी परेशानियों से मुक्ति पाए कालसर्प दोष के लिए यह सबसे आसान पूजा है 


वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे



गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें 

Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से इस नंबर पर 08602397229 संपर्क करें।
























































Comments

Popular posts from this blog

शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से क्या होता है

कालसर्प दोष कैसे खत्म करें?

शारदीय नवरात्रि में महागौरी माता की पूजा कैसे की जाती है?