घर के वास्तु दोष कैसे खत्म करें?
घर के वास्तु दोष कैसे खत्म करें?
यदि घर में वास्तु दोष है तो उसका उपाय करना जरुरी है क्योकि अगर वास्तु दोष से होने वाली परेशानियों से पूरे परिवार को गुजरना पड़ता है घर में वास्तु दोष के कारन जो अड़चने आती है उसका प्रभाव सब पर पड़ता है उसे दूर करने के लिए किसी पंडित से घर पर पूजा या हवन कराना जरुरी होता है
- वास्तु दोष दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ़ रखें.
- मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति, तस्वीर, या स्टीकर लगाएं.
- घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) में अंधेरा न रखें.
- घर में शांति बनाए रखने के लिए रोज़ सुबह-शाम मंत्रों का जाप करें.
- घर के ईशान कोण में उड़ते पक्षियों, उगते सूरज, या नदियों की तस्वीर लगाएं.
- रसोईघर के अग्निकोण में लाल बल्ब लगाएं.
- घर के अग्निकोण में भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति लगाएं.
- घर की अग्निकोण दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाएं.
- घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की पूरी नाल लगाएं.

अगर घर में वास्तु दोष होता है तो ये लक्षण दिखते है इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें कोई न कोई उपाय करना ही पड़ता है जिससे हमें वास्तु दोष से मुक्ति मिल सके घर में वास्तु दोष लगने पर वास्तु शांति का पाठ करवाना चाहिए। साथ ही चांदी की वास्तु बनाकर घर के ईशान कोण में रख दें। वहीं अगर, घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है, तो उसे बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही सुबह-शाम पूजा के दौरान कपूर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करें

.jpg)

Comments
Post a Comment