उज्जैन में कालसर्प दोष की पूजा कैसे होती है?
उज्जैन में कालसर्प दोष की पूजा कैसे होती है?
कालसर्प दोष की पूजा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में करवानी चाहिए जिससे पूजा का पूरा फल मिल सके सही विधि से की गयी पूजा हर दोष का निवारण करती है जातक विद्वान ब्राहम्णो व् ज्योतिषियों द्वारा पूजा करने से भगवान् भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है ये पूजा तो कालो के कल महाकाल के मंदिर में ही होती है जिससे जातक को कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सके
काल सर्प दोष निवारण की पूजा के लिए देशभर के श्रद्धालु यहां-वहां भटकते रहते हैं लेकिन सबसे आसान और सटीक पूजा मध्य प्रदेश के उज्जैन के राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में होती है. यहां दर्शन करने मात्र से ही काल सर्प दोष का निवारण हो जाता है. इसके अलावा महज 100 रुपए में पूजा कर काल सर्प दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.इस पूजा को करने के लिए पूर्णिमा अमावस्या अष्टमी एकादशी तिथियों पर यह पूजा होती है वही भगवान् शिव जी के प्रिय महीने सावन में पुरे 30 दिनों तक होती और उसमे भी खास दिन नागपंचमी का होता है जिस दिन कालसर्प दोष निवारण पूजा का बहुत ही बड़ा दिन माना जाता है
गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से इस नंबर पर 08602397229 संपर्क करें।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment