शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना कैसे करें?
शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना कैसे करें?
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा पर्व होता है जिसमे नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता कि इन नवरात्रि के दिनों में माँ का आगमन होता है घर घर में माँ की ज्योति जलती है व्रत पूजा हवन होते है भजन कीर्तन कन्या भोज आदि किया जाता है बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है शुभ कार्यो की शुरुआत भी नवरात्रि के दिनों से होती है इन दिनों में जो भी दान पुण्य आदि किया जाता है उसका करोडो गुना फल मिलता है
नवरात्रि के प्रथम दिन माता के नाम की कलश स्थापना की जाती है और माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है सुबह स्नान के बाद मिट्टी को किसी पात्र में डालकर उसे गीला कर लेना चाहिए. उसके बाद उसमें जौ बौना चाहिए. इसके बाद मिट्टी के कलश को उस पर स्थापित करना चाहिए. उसके बाद कलश में गंगा जल भरना चाहिए.इसके बाद हवन और कथा की जाती है आरती चालीसा के बाद माता भोग लगाकर पूजा संपन्न की जाती है और सारे दिन व्रत रखा जाता है इससे माँ प्रसन्न होती है और मनचाहा वरदान देती है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment