ऋण मुक्तेश्वर महादेव की पूजा कैसे करें?

ऋण मुक्तेश्वर महादेव की पूजा कैसे करें? 


मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर है कर्ज से मुक्ति पाने के लिए लोग वहां दर्शन व् पूजा करते है ऐसा माना जाता है कि पीली पूजा का बड़ा महत्व है महाकालेश्वर के आचार्यो द्वारा यह पूजा संपन्न कराई जाती है लोगो का मानना है की विधि विधान से की गयी पूजा का पूरा फल मिलता है और महाकाल का आशीर्वाद भी मिलता है यह एक एकलौता मंदिर है जहाँ कर्ज से मुक्ति दिलाते है ऋण मुक्तेश्वर महादेव इनकी पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है 


जिन व्यक्तियों को कर्ज से मुक्ति चाहिए उसे इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए क्योकि यहाँ ऋणमुक्तेश्वर महादेव की कृपा प्राप्त होती है कर्ज से मुक्ति के लिए पूजा की सामग्री जैसे  पीले वस्त्र, चने की दाल, मसूर की दाल, हल्दी की गांठ, पीले पुष्प, थोड़ासा गुड़ आदि बांधकर जलाधारी पर अपनी मनोकामना के साथ अर्पित करना होता है। इसी तरह की पूजा ओंकारेश्वर में भी होती है। 3. कहते हैं कि सतयुग में राजा हरिशचंद्र ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी तभी उन्हें भी ऋण से मुक्ति मिली थी। तभी से लोग यहाँ दर्शन के लिए आते है  अपनी समस्या का हल पाते है महाकाल के दर्शन से सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है 


वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे


गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें 

Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से इस नंबर पर 08602397229 संपर्क करें।

























Comments

Popular posts from this blog

शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से क्या होता है

कालसर्प दोष कैसे खत्म करें?

शारदीय नवरात्रि में महागौरी माता की पूजा कैसे की जाती है?