नवग्रह दोष निवारण के लिए कौनसी पूजा करनी चाहिए?
नवग्रह दोष निवारण के लिए कौनसी पूजा करनी चाहिए?
नवग्रह दोष जिस जातक की कुंडली में होता है उस व्यक्ति को बड़े कष्टों का सामना करना पड़ता है और इसके निवारण के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से पूजा हवन या अनुष्ठान करने चाहिए जिससे गृह शांत हो सके अगर नवग्रह दोष होता है तो जातक को आर्थिक शारीरिक मानसिक पीड़ाओं का सामना करना पड़ता है जिससे मुक्ति के लिए नवग्रह हवन या पूजा करनी चाहिए
नवग्रह दोष निवारण के लिए नौ ग्रहो को एक चौकी पर स्थापित कर उनका एक एक कर पूजन करना चाहिए सुबह जल्दी उठकर नहाकर साफ़ वस्त्र पहनें.नवग्रहों की मूर्ति के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला से मंत्र का जाप करें.यंत्र के सामने घी का दीपक जलाएं.नवग्रह यंत्र पर केसर से तिलक करें.स्फटिक की माला से मंत्र या नवग्रह बीज मंत्र का जाप करें.और ग्रहो को शांत करे इससे सभी गृह शांत हो जाते है और सभी देवताओ का आशीर्वाद मिलता है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे
.jpg)

.jpg)

Comments
Post a Comment