शिवलिंग पर खीर चढ़ाने से क्या क्या लाभ होता है
शिवलिंग पर खीर चढ़ाने से क्या क्या लाभ होता है
भगवान् शिवजी की पूजा तो सभी लोग करते है क्योकि हर एक व्यक्ति को धन वैभव ऐश्वर्य सुख समृद्धि सभी को चाहिए है भगवान् भोलेनाथ से अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए उनकी प्रिय वस्तुए चढ़ाते लोग शिवलिंग पर खीर चढ़ाने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है दूध, दही, शहद, गंगाजल, तिल, जौ, गेहूं, मुंग,मसूर,चावल आदि चीजे चढ़ाने से अलग अलग फल की प्राप्ति होती है
शिवजी को खीर का भोग लगाने से मनचाही मुराद पूरी होती है शिवजी के प्रिय भोग में से खीर एक है शिवलिंग पर खीर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खीर को भगवान शिव का अति प्रिय भोग माना जाता है.ऐसा माना जाता है कि माता पार्वती ने कैलाश पर अपनी पहली रसोई बनाई थी, जिसमें खीर थी. शिव जी को यह खीर बहुत पसंद आई और तब से खीर उनकी प्रिय हो गई. सावन के महीने में भगवान शिव को खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इस महीने में घर में खीर बनाना भी अच्छा माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को खीर चढ़ाना शुभ माना जाता है और इन सब उपायों से भगवान् भोलेनाथ का आशीर्वाद भी मिलता है और घर में खुशहाली बनी रहती है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे

.jpg)

.jpg)
Comments
Post a Comment