पितृ दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में क्या-क्या परेशानी होती है?
पितृ दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में क्या-क्या परेशानी होती है?
पितृ दोष के कारण व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां आती है जिससे व्यक्ति आपस में लड़ाई झगडे मन मुटाव हो जाते है जिन लोगो के पितृ नाराज होते है उन लोगो को ही पितृ दोष लगता है परिवार में कलह और तनाव:के कारण परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा क्लेश रहना परिवार में किसी न किसी सदस्य का हमेशा बीमार रहना नौकरी-व्यापार में हानि:होती है मेहनत करने के बावजूद भी नौकरी-व्यापार में हानि होना शादी विवाह योग्य लोगों का विवाह न होना या फिर विवाह होने के बाद तलाक हो जाना व्यक्ति को बार-बार दुर्घटना का शिकार होना ये सब पितृ दोष के कारण ही परेशानिया आती है
जिन व्यक्तियों के घर में पितरो का सम्मान व् बड़े बुजुर्गों तथा माता पिता का आदर नहीं होता है वहां पितृ दोष लगता है या अपने पूर्वजो से कुछ गलत हुआ हो तो भी पितृ दोष लगता है इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय करने होते है अगर इससे भी इस दोष से मुक्ति नहीं मिलती किसी पंडित पूछकर पितरो का पिंडदान करना चाहिए पितृ दोष के लिए पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं।जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य देने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।अमावस्या और पितृ पक्ष में श्राद्ध, पिंडदान आदि कर्म करने चाहिए। इससे पितर प्रसन्न होते हैं।पितृ दोष को दूर करने के लिए गरीबों को दान-पुण्य करते रहना चाहिए। इन सब उपायों को करने से पितृ दोष से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है भगवान् भोलेनाथ की कृपा से किसी भी चीज की कमी नहीं होती है और पितरो को भी मुक्ति मिल जाती है
वास्तु दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए, पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन में करवाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा उज्जैन में करवाने के लिए या फिर महामृत्युंजय मंत्र पूजा उज्जैन में करवाने के लिए गुरु जी से संपर्क करे
गुरूजी से किन किन पूजा के लिए संपर्क करें
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain मे करवानी चाहिए pitra dosh puja in ujjain में करवाने के लिए mangal dosh puja ujjain में करवाने के लिए या फिर mangal bhat puja ujjain में करवाने के लिए गुरु जी से इस नंबर पर 08602397229 संपर्क करें।
.jpg)

.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment