मंगल भात पूजा किसे करवानी चाहिए
मंगल भात पूजा निवारण उज्जैन मंगल भात पूजा उस व्यक्ति को करवानी होती हे जिसकी वैवाहिक कार्यक्रमों मे बाधा आ रही हो या कुंडली मे मंगल दोष या और कोई समसायाओ से जूझ रहा हो ऐसी स्थिति मे मंगल भात पूजा करवाना आवश्यक होता हे इंसान जन्म लेता हे तभी से कुंडली मे गृह नक्षत्रो व दोषो का आना शुरू हो जाता हे पंडित मंगल भात पूजा से पहले ओर पूजा का भी विधान हे जैसे-पीपल पूजा और कई सारी पूजा भी हे मंगल भात पूजा दोष के लक्षण- 1-जातक के विवाह मे देरी आती हे 2-वैवाहिक जीवन मे कलेश बना रहता हे 3-जातक के जीवन में अनेक कष्ट आते हैं 4-परेशानियां और झगड़े बने रहते हैं। 5-नौकरी व्यापार मे भी रुकवाटे आती रहती हे मंगल भात पूजा कितने प्रकार की होती हे मंगल भात पूजा कई प्रकार की होती हे इसमे पंडित जी पहले गणेश-गौरी पूजन व कलश पूजन,पंचामृत से शिवलिंग पूजन तथा भगवान शिवजी को दही ओर भात का पूजन करवाकर मंगल दोष को शांत करते हे इसीलिए इसे मंगल भात पूजा कहते हे यह पूजा किसे करवानी चाहिए जिस जातक की कुंडली मे मंगल दोष,मांगलिक दोष वैवाहिक जीवन मे कलेश शादी ब्याह मे बाधा आ रही हो उ...