Posts

Showing posts from April, 2024

मंगल भात पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
 मंगल भात पूजा निवारण उज्जैन मंगल भात पूजा उस व्यक्ति को करवानी होती हे जिसकी वैवाहिक कार्यक्रमों मे बाधा आ रही हो या कुंडली मे मंगल दोष या और कोई समसायाओ से जूझ रहा हो ऐसी स्थिति मे मंगल भात पूजा करवाना आवश्यक होता हे इंसान जन्म लेता हे तभी से कुंडली मे गृह नक्षत्रो व दोषो का आना शुरू हो जाता हे पंडित मंगल भात पूजा से पहले ओर पूजा का भी विधान हे जैसे-पीपल पूजा और कई सारी पूजा भी हे  मंगल भात पूजा दोष के लक्षण- 1-जातक के विवाह मे देरी आती हे  2-वैवाहिक जीवन मे कलेश बना रहता हे  3-जातक के जीवन में अनेक कष्‍ट आते हैं 4-परेशानियां और झगड़े बने रहते हैं। 5-नौकरी व्यापार मे भी रुकवाटे आती रहती हे  मंगल भात पूजा कितने प्रकार की होती हे मंगल भात पूजा कई प्रकार की होती हे इसमे पंडित जी पहले गणेश-गौरी पूजन व कलश पूजन,पंचामृत से शिवलिंग पूजन तथा भगवान शिवजी को दही ओर भात का पूजन करवाकर मंगल दोष को शांत करते हे इसीलिए इसे मंगल भात पूजा कहते हे  यह पूजा किसे करवानी चाहिए  जिस जातक की कुंडली मे मंगल दोष,मांगलिक दोष वैवाहिक जीवन मे कलेश शादी ब्याह मे बाधा आ रही हो उ...

मांगलिक दोष पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
 मांगलिक दोष पूजा किसे करवानी चाहिए  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली मे बहुत सारे दोष आ जाते हे उसी प्रकार ये मांगलिक दोष भी होता हे जो शादी ब्याह मे रुकावट पैदा करता हे माता-पिता अपने बच्चो के लिए जब वर या वधू ढुढ़ते हे और काही कोई बात नहीं बनती इसी के चलते परेशानी आती हे बच्चो की कुंडली नहीं मिलती हे तब पता चलता हे ऐसे दोष भी कुंडली मे आ जाते हे अंजाने मे इंसान परेशान ही होता रहता हे इसमे व्यक्ति कई परेशानिओ का सामना करता हे  मांगलिक दोष के लक्षण? 1-शादी-ब्याह मे बाधा आना  2-किसी शुभ कम का न होना  3-आर्थिक परेशानिओ का होना  4-कुंडली आपस मे न मिलना  5-नौकरी व्यापार मे हानी होना  6-घर मे लगातार बीमारी होना  मांगलिक दोष के प्रकार? मांगलिक दोष पाँच प्रकार के होते हे सौम्य, मध्यम, कड़क, उच्च और निम्न इनके अपने-अपने अलग स्थान हे किसी की कुंडली मे किसी प्रकार का और सबके मे अलग अलग होता हे जब व्यक्ति कठिनाइयो मे घिरता हे उसी प्रकार के दोष का पता चलता हे इनके बारे मे पंडितो को ही पता होता हे  यह पूजा किसे करवानी चाहिए? जिस व्यक्ति को...

गृह दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
  गृह दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए        व्यक्ति के जीवन मे कठिनाइयो का सामना तो करना ही पड़ता हे क्योकि जिस मकान या घर व कुंडली मे दोष होता हे उस इंसान को आर्थिक व शारीरिक और मानसिक पीढ़ाओ का सामना करना ही पड़ता हे जब कुंडली मे ग्रहो की चाल बदल जाती हे तब भी गृह दोष होता हे अथवा जिस घर मे नकारात्मक शक्तिओ का प्रवेश हो जाता हे वह भी गृह दोष ही होता हे इसे पूरा परिवार ग्रस्त रहता हे  गृह दोष के लक्षण? 1-घर मे बिना बात कलेश होना  2- बीमारी से ग्रसित होना  3-अच्छे कामो मे रुकावट आना  4-आर्थिक तंगी का सामना करना  5-आपसी मतभेद होना  6-शत्रु से परेशान रहना  7-बच्चो की शादी मे बाधा आना  गृह दोष कितने प्रकार के होते हे?  गृह दोष कई प्रकार के होते हे- इंसान जब जन्म लेता हे तो कुंडली मे गृह के साथ राहू केतू भी अपना प्रभाव डालते हे मार्केण्डेय जी के अनुसार बहुत से गृह दोष बताए गए हे जो व्यक्ति का जीवन अत्यंत कठिन कर देते हे व्यक्ति भरपूर मेहनत तो करता हे लेकिन उसका फल नहीं मिलता हे तब जाकर इन चीजों पर ध्यान जाता हे  गृह ...

ऋण दोष पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
  ऋण दोष पूजा किसे करवानी चाहिए    जब इंसान जरूरत से ज्यादा मेहनत करता हे फिर भी आथिक तंगी का सामना करना पड़ता लोगो से रुपयो का लेन-देन बना ही रहता हे कभी कभी अद्रश्य ऋण भी होते हे कुछ लोगो का मानना की पिछले जन्म के भी होते हे पित्र ऋण ,माता ऋण ओर भी कई हो सकते हे इसी के चलते व्यक्ति परेशान रहता हे घर परिवार बच्चे भी इस प्रकोप का शिकार होते हे  ऋण दोष के लक्षण - 1- व्यक्ति का कर्ज़ मे डूबना 2-बच्चो का सही रास्ते पर न चलना  3-घर मे कलेश बने रहना  4-माता -पिता का अपमान करना  5-नीद मे बुरे ख़यालो का आना ऋण दोष कितने प्रकार के होते हे  ऋण दोष कई प्रकार के होते हे जो इंसान को पता भी नहीं होते हे जब जीवन शैली मे समस्याओ का आना शुरू हो जाता हे तब व्यक्ति इन छीजो पर ध्यान देता हे कुछ तो हे जो कार्यो मे रुकावट डाल रहा हे ऋण कुछ इस प्रकार हैं : पूर्वजों का ऋण, पितृ ऋण, स्वयं का ऋण, मातृ ऋण, पत्नी ऋण, संबंधी का ऋण, पुत्री ऋण, जालिमाना ऋण आदि. इन ऋणों के आधार पर पितृ दोष लगता है ऋण दोष पूजा किसे करवानी चाहिए  जो व्यक्ति समसायाओ से घिरा हो जिस घर मे बच्चो क...

पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए    पित्र दोष तब होता हे जब हमारे पूर्वज हमसे नाराज हो जाते हे ओर हमे पता भी चलता हे या फिर किसी व्यक्ति की अकाल म्रत्यु हो जाती हे ऐसे मे परवर के सदस्यो को पित्र दोष लगता हे उनकी आत्मा की शांति के लिए पित्र दोष निवारण पूजा  उज्जैन में कवाना अति आवश्यक हे  पित्र दोष से घर मे परेशानी बीमारी कलेश आदि पैदा करते हे  पित्र दोष के लक्षण - 1 पित्र दोष होने से संतान प्राप्ति मे बाधा आती हे  2- व्यापार और नौकरी मे परेशानी होती हे  3- आर्थिक तंगी का होना  4- घर मे बीमारी का लगातार बने रहना  5- आपस मे लड़ाई झगड़े मन मुटाव होना  पित्र दोष के कितने प्रकार के होते हे? पित्र दोष कई प्रकार के होते हे पूर्वजों का ऋण, पितृ ऋण, स्वयं का ऋण, मातृ ऋण, पत्नी ऋण, संबंधी का ऋण, पुत्री ऋण, जालिमाना ऋण आदि उनकी अलग -अलग पूजा और उपाय होते हे  पित्र दोष की पूजा किसे करवानी चाहिए  जिस परिवार मे या जिस व्यक्ति को पित्र दोष हो वह ये पूजा करवा सकता हे ज़्यादातर ऐसी पूजा पित्र पक्ष यानि श्राद्ध मे होती हे ये पूजा किस...

नवग्रह शांति निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
 नवग्रह शांति निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए  ग्रहो की चाल; तो व्यक्ति के जन्म के साथ ही शुरू हो जाती हे और कुंडली मे भी दोष आते जाते रहते हे जब इंसान बड़ा होता हे तब इन सबका पता चलता हे की गृह नक्षत्र भी परेशानी पैदा करते हे जब कार्यो मे विघ्न पड़ना शुरू हो जाते हे तब हम इन चीजों पर ध्यान देते हे कुछ लोग मानते कुछ नहीं भी ,नौ ग्रहो की दशा बदलने लगती हे बनते हुए काम बिगड़ने लगते हे बधाये आने लगती हे गृह कोई भी हो अपना स्थान छोड़ते ही विनाश की स्थिति पैदा करते हे  नवग्रह दोष के लक्षण-- 1- आर्थिक तंगी होना  2- बिना बात घर मे कलेश होना                 3- शत्रुओ से घिरे रहना  4- बुद्धि ठीक ढंग से काम न करना 5- कोई न कोई बीमारी से ग्रसित रहना, 6- मान-सम्मान का नाश हो जाना   नवग्रह दोष की पूजा कैसे कराये  यह पूजा घर मंदिर या किसी तीर्थ स्थान मे जाकर करवा सकते हे यह पूजा किसी अच्छे व प्रकांड पंडित के द्वारा ही सम्पन्न कराई जा सकती हे ऐसे अनुषठान व पूजा करके ही ग्रहो से शांति मिल सकती हे  नवग्रह शांति पूजा...

मंगल दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए

Image
 मंगल दोष निवारण पूजा किसे करवानी चाहिए  जब इंसान जन्म लेता हे तब से कुंडली मे गृह दोष ,मंगल दोष व ग्रहो की दशा या दिशा दोनों ही स्थितिया समाहित हो जाती हे इसी के कारण आगे आने वाले समय मे बढ़ा उत्पन्न करती हे जिससे कामो मे रुकावट आती हे और व्यक्ति को आर्थिक मानसिक व शारीरिक कष्टो का सामना करना पड़ता हे व्यक्ति को पता ही नहीं होता हे इन बातों का की ऐसा भी कुछ होता हे परेशानियों के चलते व्यक्ति जानने की कोशिश करता हे क्या परेशानी हे जब विद्वान ज्योतिषी से मिलकर इन समस्याओ का निवारण करवाता हे मंगल दोष के लक्षण 1- जन्मकुंडली में मंगल ग्रह शुभ की स्थिति शुभ न होना 2- संपत्ति को लेकर आफ्नो मे लड़ाई झगड़ा होना 3- शादी मे रुकावट आना 4 - वैवाहिक जीवन मे कलेश होना 5 - कर्ज मे डूब जाना 6 - किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होना 7 - स्वभाव मे परिवर्तन होना मंगल दोष पूजा किसे करवानी चाहिए जिस व्यक्ति की कुंडली मे यह दोष हो या शादी का योग न बन रहा हो अथवा जो व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा हो ऐसे व्यक्तयों को मंगल दोष निवारण पुजा करवानी चाहिए किसी ज्योतृलिंग व शिव मंदिर मे किसी अच्छे विद्वान पंडित द...